Bhadauria’s Suspension Ended : TI धनेंद्र सिंह भदौरिया का निलंबन ख़त्म, शिवपुरी पदस्थ! 

CM की नाराजी के बाद पिछले साल अक्टूबर में निलंबित किया था! 

843
Bhadauria's Suspension Ended

Bhadauria’s Suspension Ended : TI धनेंद्र सिंह भदौरिया का निलंबन ख़त्म, शिवपुरी पदस्थ! 

Bhopal : इंदौर के क्राइम ब्रांच के निलंबित टीआई धनेंद्र सिंह भदौरिया का निलंबन समाप्त कर उन्हें शिवपुरी पदस्थ कर दिया गया है। आज पुलिस मुख्यालय से इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं। निलंबन के बाद वे अभी तक उज्जैन में अटैच थे। मुख्यमंत्री को मिली शिकायत के बाद 9 अक्टूबर 2022 को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर के आदेश पर उन्हें निलंबित किया गया था।

निलंबन आदेश में लिखा गया था कि धनेद्र सिंह भदौरिया थाना प्रभारी अपराध शाखा नगरीय पुलिस इंदौर के विरुद्ध अभद्र व्यवहार एवं अवैध वसूली संबंधी शिकायतें प्राप्त होने के संबंध में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। इन्हें रक्षित केंद्र संबंद्ध किया जाता है। भदौरिया 300 करोड़ की जमीन की हेरफेरी के मामले की जांच करने के चलते खुद जांच के घेरे में आ गए हैं। अफसरों को ताक में रखकर कारोबारी और बिल्डरों को खुद ही नोटिस देने में लगे थे।

WhatsApp Image 2023 02 27 at 10.45.08 PM

दो प्रकरण छोटा बांगड़दा और निपानिया क्षेत्र के हैं। कुछ केस ऐसे भी हैं, जिनका इंदौर से कोई सम्बन्ध नहीं था, लेकिन टीआई ने सीधे एफआईआर दर्ज कर ली, जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर ने धर्मेंद्र सिंह भदौरिया को सस्पेंड किया था। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खास अफसरों की फेहरिस्त में टीआई धनेंद्र सिंह शामिल हैं। उनके कार्यकाल का लंबा समय ग्वालियर और चंबल रेंज में गुजरा है। वे इंदौर पोस्टिंग से पहले दतिया में रह चुके हैं।

पहले भी हो चुके लाइन अटैच

टीआई धनेंद्र सिंह को लेकर पहले भी वरिष्ठ अधिकारियों के पास शिकायतें मिलती रही हैं। कुछ समय पहले भी उन्हें लाइन अटैच कर दिया था। लेकिन थोड़े दिन बाद ही उन्हें फिर थाने भेज दिया गया।

ड्यूटी पर अनुपस्थित 4 डाक्टरों को कलेक्टर ने दिया नोटिस