Satpura National Park Became The Best Wildlife Destination: मिला इंडिया टुडे का एडिटर्स चॉइस अवार्ड

541
Satpura National Park Became The Best Wildlife Destination: मिला इंडिया टुडे का एडिटर्स चॉइस अवार्ड

Satpura National Park Became The Best Wildlife Destination: मिला इंडिया टुडे का एडिटर्स चॉइस अवार्ड

भोपाल: मध्य प्रदेश के सतपुड़ा नेशनल पार्क को बेस्ट वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन श्रेणी में इंडिया टुडे का एडिटर्स चॉइस अवार्ड मिला है। केंद्रीय संस्कृति और संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने नई दिल्ली में इंडिया टुडे टूरिज्म समिट एंड अवार्ड समारोह में इसे प्रदान किया। मध्यप्रदेश की ओर से फील्ड डायरेक्टर श्री एल कृष्णमूर्ति और सहायक प्रबंधक टूरिज्म बोर्ड डॉ. नीलम रावत ने अवार्ड प्राप्त किया।

Satpura National Park

उन्होंने कहा कि यह अवार्ड सतपुड़ा नेशनल पार्क में पर्यटकों को और अधिक सुविधाएं विकसित करने के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थिति सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के नाम से भी जाना जाता है। बाघ संरक्षण केंद्र के रूप में प्रसिद्ध यह क्षेत्र वन्यजीव एवं वनस्पति विविधता से भी समृद्ध है। बाघ के अलावा यहां तेंदुए, भारतीय बायसन, भारतीय विशाल गिलहरी, सांभर, चीतल, हिरण, नीलगाय, लंगूर, भालू, जंगली सुअर सहित विभिन्न वन्यजीव पाए जाते हैं। उद्यान में एतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व की 300 से अधिक गुफाएं है। भोपाल (210 कि.मी.), जबलपुर (240 कि.मी.), नागपुर (250 कि.मी.) और छिंदवाड़ा (85 कि.मी.) से सड़क मार्ग से इस अभयारण्य तक पहुँचना आसान है। पिपरिया (52 कि.मी.) यहाँ का निकटतम रेलवे स्टेशन है और इटारसी निकटतम रेल जंक्शन है। पंचमढ़ी निकटतम बस स्टैंड है और साथ ही इस अभयारण्य का प्रवेश द्वार भी है।