1988 Batch IPS Appointed As DG, SSB: सशस्त्र सीमा बल की कमान अब महिला IPS अधिकारी को

723
DPC For IPS Promotion:

1988 Batch IPS Appointed As DG, SSB: सशस्त्र सीमा बल की कमान अब महिला IPS अधिकारी को

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा की 1988 बैच की महाराष्ट्र कैडर की वरिष्ठ IPS अधिकारी रश्मि शुक्ला को केंद्र सरकार ने सशस्त्र सीमा बल (SSB) का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया है।

वे अपनी सेवानिवृत्ति अवधि 30 जून 2024 तक इस पद पर बनी रहेगी। रश्मि वर्तमान में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में एडिशनल DG है।