गांजा तस्कर नहीं बता रहा था गांजा वाली जगह, फिर नार्को डॉग ने पकड़वाया 1 क्विंटल गांजा

816

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: जिले के रौन थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक युवक को पकड़ कर उसके घर से लगभग एक क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। बरामद गांजे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में लगभग एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी शिवम पर मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। गांजा पकड़ने में पुलिस के स्निफर डॉग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसने आरोपी को सूंघकर पुलिस को आरोपी के घर तक पहुंचाया।

भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत गुरुवार को रौन थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव को सूचना मिली कि एक युवक गांजा बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी और फिर बिरखड़ी गांव में स्थित नवोदय स्कूल के पीछे चचाई रोड पर बताई गई जगह पर पहुंचे तो एक युवक खड़ा हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब तलाशी ली तो उसके पास से गांजा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा आरोपी युवक शिवम से इसके सोर्स के बारे में पूछताछ की तो उसने कुछ नहीं बताया। जिसके बाद जिला मुख्यालय से नार्को स्निफर डॉग को बुलाया गया। स्निफर डॉग को इस युवक के पैरों को सुंघा कर छोड़ा गया तो वह सीधे इसके घर पर पहुंचा। पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो घर के अंदर से 1 क्विंटल गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिवम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, उदयभान सिंह यादव (थाना प्रभारी रौन)-