आने वाली पीढ़ियों के खुशहाल जीवन के लिए पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लें:न्यायमूर्ति गोयल
एनजीटी, भोपाल खंडपीठ स्वयं के भवन वाली पहली खंडपीठ होगी
भोपाल। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी), मध्य क्षेत्र खंडपीठ, भोपाल के नए कार्यालय भवन का शिलान्यास समारोहपूर्वक शुक्रवार को संपन्न हुआ। एनजीटी की अनेक खंडपीठ हैं पर अब मध्य क्षेत्र खंडपीठ, भोपाल स्वयं के भवन वाली एनजीटी की पहली खंडपीठ होगी। शिलान्यास समारोह अध्यक्ष, एनजीटी न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की गरिमामयी उपस्थिति में अरेरा हिल्स, भोपाल में आयोजित किया गया। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, सेंट्रल ज़ोन बेंच, भोपाल के न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति शिव कुमार सिंह, विशेषज्ञ सदस्य डॉ. अरुण कुमार वर्मा, अतिरिक्त महानिदेशक, सीपीडब्ल्यूडी अरविंद गर्ग ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
प्रस्तावित भवन ग्रीन बिल्डिंग नियमों की संपूर्ण अनुपालना करते हुए बनाया जाएगा, जिसमें सौर ऊर्जा प्रणाली होगी।निर्माण कार्य सीपीडब्ल्यूडी को सौंपा गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। एनजीटी की मध्य क्षेत्र खंडपीठ वर्तमान में राज्य सूचना आयोग भवन, अरेरा हिल्स, भोपाल, म.प्र. में कार्यरत है।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, सेंट्रल ज़ोन बेंच, भोपाल के नए कार्यालय भवन के शिलान्यास समारोह में प्रधान सचिव, पर्यावरण विभाग गुलशन बामरा, सचिव, कानून विभाग, उमेश पांडव, रजिस्ट्रार, प्रशासन, राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी विजय चंद्रा, रजिस्ट्रार, एनजीटी मुकेश कुमार, उप रजिस्ट्रार, एनजीटी मंजुल सिंह, जिलाधिकारी, भोपाल अविनाश लवानिया, डीएफओ, भोपाल आलोक पाठक की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
समारोह की अध्यक्षता एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल ने की। उन्होंने बड़े पैमाने पर जनता को पर्यावरण की रक्षा और सतत विकास के लिए समान रूप से योगदान करने का संदेश दिया। पर्यावरण संरक्षण न केवल सरकारी निकायों का कर्तव्य है बल्कि प्रत्येक नागरिक को भी समान रूप से योगदान देना चाहिए। मानव जाति और अन्य जीवन के लिए सबसे बड़ा उपहार जल, वायु और मिट्टी है, जिसे हममें से प्रत्येक को स्वस्थ जीवन के लिए संरक्षित करने की आवश्यकता है। उन्होंने आह्वान किया कि आइए, हम एक बार फिर से आने वाली पीढ़ियों को खुशहाल जीवन देने के लिए पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लें।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष और सदस्य, म.प्र. बार काउंसिल विजय चौधरी, सचिव, एनजीटी बार एसोसिएशन विवेक चौधरी, न्यायिक अधिकारी, जिला न्यायालय, भोपाल और ट्रिब्यूनल, सीपीडब्ल्यूडी और पुलिस विभाग के विभिन्न अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।