Knowledge of Higher Education Minister : उच्च शिक्षा मंत्री ने Apple का नाम बताया Apollo
Bhopal : उच्च शिक्षा मंत्री से उम्मीद की जाती है, कि उनका ज्ञान उसी स्तर का हो, जिस विभाग के वे मंत्री हैं। लेकिन, MP के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने इस बात को गलत साबित कर दिया। उन्हें दुनिया के सबसे लोकप्रिय टेक कंपनी Apple का नाम तक नहीं पता, कल विधानसभा के बाहर उन्होंने मीडिया से Apple को Apollo कहा।
मध्यप्रदेश विधानसभा में पेपरलेस ई-बजट पेश किया गया। इसके लिए सभी MLA को टैबलेट दिए गए। लेकिन, अब ये टैबलेट और पेपरलेस बजट अब सारे मुद्दों पर भारी पड़ गया। कांग्रेस ने टैबलेट के चीन में असेम्बल्ड होने का मुद्दा उठाकर उसे वापस करना शुरू कर दिया। सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने किया, फिर कमलनाथ ने। खबर है कि जीतू पटवारी पर हुई निलंबन की कार्रवाई के बाद अब विधायकों ने भी टैबलेट लौटाने का सिलसिला शुरू कर दिया है।
इस सबके बीच मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसके मजे भी ले रहे हैं। कांग्रेस के विरोध के बीच सरकार के कई मंत्री टैबलेट के फायदे बता रहे हैं। इस बीच एक अजीब स्थिति तब बन गई, जब उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने एप्पल को अपोलो बता दिया। उन्होंने कहा कि अपोलो कंपनी के टैबलेट की पूरे देश में लोकप्रियता है। उस कंपनी की काफी विश्वसनीयता है। कांग्रेस के लोग खाली बैठे-बैठे क्या करें! कल भी सदन में विरोध किया वो अच्छा नहीं तो और जब अब कर रहे वो और ज्यादा बुरा है।