64 Nursing Homes, Hospitals Not Getting Fire NOC: 64 नर्सिंग होम, हास्पिटल को लंबे समय से नहीं मिल पा रही फायर NOC 

 ई नगरपालिका पोर्टल में एनओसी के प्रपत्रों में संशोधन से नहीं लोड हो पा रहे थे नवीन आवेदन

439

64 Nursing Homes, Hospitals Not Getting Fire NOC: 64 नर्सिंग होम, हास्पिटल को लंबे समय से नहीं मिल पा रही फायर NOC

 

भोपाल:नगरीय प्रशासन विभाग ने ई नगरपालिका पोर्टल में पूर्व से एनओसी के लिए निर्धारित प्रपत्रों में संशोधन कर दिया जिसके चलते नवीन एनओसी के आवेदन लंबे समय तक अपलोड ही नहीं हो पाए। प्रदेश में नर्सिंग होम और हास्पिटल के आवेदन मिलने के बाद भी 64 आवेदनों पर अब तक फायर एनओसी जारी नहीं हो पाई है।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने विधायक डॉ अशोक मर्सकोले के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। मर्सकोले ने पूछा था कि क्या राज्य स्तर पर तकनीकी गड़बड़ी के चलते नर्सिंग होम एवं हॉस्पिटल की फायर एनओसी पिछले दो माह से जारी नहीं हो पा रही है। उन्होंने नर्सिंग होम और हास्पिटल की फायर एनओसी के लंबित प्रकरणों की जानकारी भी जिलेवार मांगी थी। जवाब में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में नर्सिंग होम और हास्पिटल के 64 आवेदन विभिन्न स्तर पर लंबित है। कलेक्टरों द्वारा स्वीकृति के बाद कोई भी आवेदन लंबित नहीं है। जबलपुर में सर्वाधिक दस मामलों में एनओसी नहीं दी जा सकी है।