Banks Will Be Closed Every Saturday!! कर्मचारियों की मांग पर सहमति के आसार

847

Banks Will Be Closed Every Saturday! कर्मचारियों की मांग पर सहमति के आसार

बैंक कर्मचारियों के सप्ताह में पांच दिन काम करने की संभावना है। भारतीय बैंक संघ (आईबीए) बैंक यूनियंस की साप्ताहिक अवकाश से जुड़ी मांग पर विचार कर रहा है। दरअसल, बैंक यूनियंस दो दिन के साप्ताहिक अवकाश की मांग कर रहे हैं।

ये मांग है कि हर शनिवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित किया जाए। अभी बैंक के कर्मचारियों को महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को साप्ताहिक अवकाश दिया जाता है। बहरहाल, ये मांग लागू होने के बाद शनिवार और रविवार को ग्राहकों के बैंक ब्रांच से जुड़े काम नहीं हो सकेंगे। इसके लिए सोमवार तक का इंतजार करना होगा।

करना होगा ये काम: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पांच-दिवसीय कार्य सप्ताह में हर दिन काम के घंटे 50 मिनट तक बढ़ाए जा सकते हैं। कर्मचारियों को सुबह 9.45 बजे से शाम 5.30 बजे तक रोजाना 40 मिनट ज्यादा काम करने की जरूरत होगी।

आरबीआई की मंजूरी जरूरी: भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा इस मांग को सैद्धांतिक रूप से सहमति दे दी गई है। हालांकि, सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी जरूरी है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव एस नागराजन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि सरकार को निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 के तहत सभी शनिवारों को छुट्टियों के रूप में अधिसूचित करना होगा। इससे पहले मई 2021 में सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने घोषणा की थी कि उसके कर्मचारियों के लिए शनिवार का दिन अवकाश रहेगा।

मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक: मार्च महीने में दूसरे, चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर 12 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। मार्च 2023 के महीने में होली, चैत्र नवरात्रि, रामनवमी जैसे कई त्योहार हैं।