लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता ग्रास रूट लेवल पर करेंगे सहयोग
Ratlam : मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला रतलाम द्वारा कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सुर्यवंशी के निर्देशानुसार लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में जन अभियान परिषद के नेटवर्क से जुडें कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता हेतु नवांकुर संस्थाओं की जिला स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत सभागृह रतलाम में हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लाला बाई शंभुलाल चंद्रवंशी,विशेष अतिथि आनंद विभाग की जिला समन्वयक श्रीमति सीमा अग्निहोत्री,परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय रहें।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लाला बाई चंद्रवंशी ने कहा कि लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार की महत्ती योजना हैं इससे महिलाओं का सशक्तिकरण होगा,प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए बेहतर कार्य कर रही हैं।
परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने बताया कि परिषद के नेटवर्क से जुडें स्वैच्छिक संगठन,नवांकुर संस्थाएं,प्रस्फुटन समितियां, सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता व छात्र छात्राएं,आदि लाडली बहना योजना का सामुदायिक सहभागिता से बेहतर क्रियान्वयन में सहयोग करेंगे तथा 05 मार्च से पौधारोपण, नशामुक्ति,स्वच्छता,महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर साप्ताहिक कार्यक्रम किए जावेंगे।इस दौरान नवांकुर संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा व आगामी कार्ययोजना तैयार कि गई।आनंद विभाग की जिला समन्वयक श्रीमति सीमा अग्निहोत्री द्वारा आनंद विभाग कि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में विकासखण्ड समन्वयक युवराज सिंह पंवार, निर्मल अमलियार,शैलेन्द्र सिंह सोंलकी,रतन लाल चरपोटा, जिलें की नवांकुर संस्थाएं, प्रस्फुटन समितियां, सीएमसीएलडीपी के परामर्शदाता,महावीर दास बैरागी,विजयेश राठौड आदि उपस्थित रहें।