Neena Gupta Vivian Richard’s daughter Masaba: बर्थडे पर मसाबा गुप्ता ने पिता विवियन रिचर्ड्स को दी बधाई

1265

Neena Gupta Vivian Richard’s daughter Masaba :  बर्थडे पर मसाबा गुप्ता ने पिता विवियन रिचर्ड्स को दी बधाई

एक्ट्रेस नीना गुप्ता का एक समय क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह सर विवियन रिचर्ड्स संग रिलेशन था. दोनों ने कभी शादी नहीं की क्योंकि विवियन पहले से शादीशुदा थे.

नीना अपने इस रिश्ते को लेकर काफी मुखर रहती हैं. इस रिलेशन से उनकी एक बेटी भी है मसाबा गुप्ता. मसाबा एक फैशन डिजाइनर हैं और वे एक्टिंग भी कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने पिता को बर्थडे के मौके पर विश किया और उनके नाम एक इमोशनल नोट भी लिखा.

Neena Gupta Love Story: एक्ट्रेस नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स के इश्क ने हिला दी थी दुनिया, बिना शादी दिया था बेटी के जन्म

मसाबा ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता संग दो फोटोज शेयर की है. इन फोटो में दोनों की क्यूट बॉन्डिंग नजर आ रही है. फोटो के साथ मसाबा ने कैप्शन में लिखा- ‘हैपी बर्थडे पापा. आपने अच्छा किया. हमने अच्छा किया. मैं आपको वो हर चीज दिखाने का इंतजार नहीं कर सकती जो मैं बेखौफ होकर करूंगी.’ फैंस और स्टार्स भी इस मौके पर विवियन को विश कर रहे हैं और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है.

Neena Gupta Vivaan Richard's daughter Masaba

पिता विवियन रिचर्ड्स संग मसाबा गुप्ता ने घूमी दुनिया, शेयर की ओल्ड मेमोरीज - Masaba Gupta daughter neena gupta recalls childhood travelling days father Vivian Richards tmov - AajTak

कुछ समय पहले ही मसाबा गुप्ता की इंगेजमेंट में विवियन रिचर्ड्स भारत आए थे और बेटी को आशिर्वाद दिया था. इस दौरान की फोटोज भी खूब वायरल हुई थीं. नीना गुप्ता ने अपनी बायोग्राफी में खुलकर विवियन संग अपनी रिलेशनशिप पर बात की है. उन्होंने बताया है कि जो कुछ भी हुआ वो नाजुक उम्र में हुआ और इसमें किसी की भी कोई गलती नहीं है. उस समय तो नीना प्रेग्नेंसी को लेकर भी काफी श्योर नहीं थीं और उन्होंने विवियन से पूछा था कि वे ये बच्चा चाहते हैं कि नहीं. लेकिन विवियन ने उन्हें बच्चे को जन्म देने की सलाह दी थी.

Neena Gupta Vivaan Richard's daughter Masaba

नीना ने अपने करियर में काफी स्ट्रगल किया और उनकी प्रतिभा को बाद में जाकर सम्मान मिला. आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो में नीना गुप्ता के अभिनय की सराहना की गई. इसके बाद तो एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वे म्यूजिक टीचर, द लास्ट कलर, पंगा, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, सरदार का ग्रैंडसन, गुडबॉय और ऊंचाई जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं मसाबा की बात करें तो नेटफ्लिक्स की उनकी वेब सीरीज मसाबा मसाबा फैंस के बीच काफी पॉपुलर है और इसमें नीना गुप्ता का भी अहम रोल है.

पिता की दरिंदगी का खुलासा करने के बाद बोलीं खुशबू सुंदर, मैंने जो सहा…