BJP MP: हर शक्ति केंद्र में तैनात होंगे विस्तारक, 11 कामों के लिए बनाएंगे प्रभारियों की टीम

बीजेपी में जिला स्तर पर चल रहा बूथ सशक्तिकरण अभियान के लिए प्लानिंग का काम

660
Opinion Poll

BJP MP: हर शक्ति केंद्र में तैनात होंगे विस्तारक, 11 कामों के लिए बनाएंगे प्रभारियों की टीम

भोपाल:
चुनाव के पहले भाजपा अब पांच बूथों को मिलाकर बनाए जाने वाले शक्ति केंद्रों को सबसे पॉवरफुल बनाने में जुट गई है। इसके लिए प्रदेश के सभी 65 हजार से अधिक बूथों पर 13 हजार से अधिक शक्ति केंद्रों का गठन कर लिया गया है और अब इन शक्ति केंद्रों पर विस्तारकों की नियुुक्ति की जा रही है। अगले दो दिनों में सभी शक्ति केंद्रों पर नियुक्त होने वाले विस्तारक 25 मार्च तक हर बूथ में दस घंटे का समय रोज देंगे और संगठन द्वारा चुनावी दृष्टि से तय किए गए 11 कामों को पूरा करने के लिए 45 लोगों की टीम गठित करेंगे।

बीजेपी का बूथ विस्तारक अभियान 2.0 मंगलवार से शुरू होने वाला है। इसके लिए संगठन के निर्देश पर जिलों में भाजपा जिला और मंडल अध्यक्षों के साथ विधानसभा संयोजकों की टीम ने शक्ति केंद्रों के गठन और उसके लिए विस्तारकों की टीम का चयन कर लिया है। सूत्र बताते हैं कि ये शक्ति केंद्र विस्तारक जिला स्तर पर पार्टी के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि हैं जो जनपद और जिला पंचायत सदस्य, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व जिला अध्यक्ष या अन्य कैटेगरी के कार्यकर्ता हैं। इन वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों को विस्तारक के तौर पर 14 मार्च से 21 मार्च के बीच हर बूथ पर रोज पहुंचना है और वहां दस घंटे का समय देकर टीम तैयार करना है। संगठन द्वारा इनके शक्ति केंद्र पर प्रवास के दौरान 11 किए जाने वाले कामों का फार्मेट भी दिया जाएगा जिसके आधार पर टीम के गठन की प्रक्रिया पूरी करना होगी और उसे संगठन एप पर अपलोड करना होगा ताकि प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व उसकी जानकारी से अवगत हो सके।

इस तरह के ग्रुप और प्रभारी बनेंगे
शक्ति केंद्रों पर बीजेपी द्वारा महिलाओं, युवाओं के ग्रुप के साथ पीएम मोदी के मन की बात सुनने के लिए प्रभारी और उसमें पांच लोगों की टीम तैयार करेंगे। इनके साथ ही की वोटर्स का ग्रुप भी बनेगा जिसे समाज और जाति के आधार पर वरिष्ठ जनों की जानकारी जुटाने और संपर्क में रहने का दायित्व सौंपा जाएगा। पार्टी के सोशल मीडिया कैम्पेनिंग के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनेगा जिसमें बनाए गए प्रभारी और सदस्य इससे संबंधित दायित्व निभाएंगे। हितग्राहीमूलक योजनाओं को लेकर भी एक ग्रुप बनाया जाएगा। हर बूथ में पन्ना प्रभारी और पन्ना समिति बनाने का काम भी इस दौरान होगा।

जो टीम में आएंगे उनकी हर डिटेल रहेगी एप में
शक्ति केंद्रों के साथ बूथ स्तर पर बनाई जाने वाली टीम में शामिल हर कार्यकर्ता की छोटी-छोटी डिटेल भी पार्टी के पास रहेगी। बताया जाता है कि इसके जरिये प्रदेश संगठन यह भी देखेगा कि किस जिले के कौन से शक्ति केंद्र में कौन सा प्रभारी और उसकी टीम कमजोर परफार्मेंस दे रही है। उसे जरूरत होने पर बदलने की कार्यवाही भी की जाएगी।