Weather Alert:मध्य प्रदेश में कल से छाएंगे बादल, तीन दिन बाद कई जगह होगी बरसात
दिनेश सोलंकी की ख़ास रिपोर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम फिर करवट ले रहा है। अगले 12 से 48 घंटों में उत्तर और पश्चिम राज्यों को बादल घेरेंगे और कुछ जगह बारिश की भी स्थिति बनेगी। कश्मीर में अब छाएंगे बादल और 13 से 20 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ से बारिश बर्फ़बारी का आलम भी होगा। असर हिमांचल, पंजाब, हरियाणा, देहली, उत्तराखंड में भी होगा। गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश भी अछूते नहीं रहेंगे।
मध्य प्रदेश में कल से बादल गुजरात और राजस्थान के रास्ते बादल प्रवेश करेंगे। विक्षोभ का असर तीसरे दिन से होगा जब राज्य के कई इलाकों में बारिश भी दस्तक देगी। दिन रात के तापमान में गुरुवार से असर होगा जब 3 डिग्री तापमान गिर जायेगा।