Central Deputation Of 2 IAS Officer’s: 2 IAS अधिकारी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर

1658

Central Deputation Of 2 IAS Officer’s: 2 IAS अधिकारी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर

नई दिल्ली: भारत सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को सेंट्रल स्टाफिंग योजना के तहत 5 साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर लिया है।

2009 बैच के पंजाब कैडर के IAS अधिकारी सुमित कुमार जारंगल को प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड ट्रेड विभाग में डायरेक्टर बनाया गया है। इसी प्रकार 2008 बैच के अधिकारी मोहम्मद जुबेर अली हाशमी को नीति आयोग में डायरेक्टर बनाया गया है।

 

इन दोनों अधिकारियों के आदेश डीओपीटी ने जारी कर दिए हैं।