Mysterious Murder: गोरखपुर से मौत खींच लाई उसे इटारसी, पुलिस ने दावा किया है कि खुलासा कर देंगे 24 घंटे में
जिला ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रपट
इटारसी। बस स्टैंड के पास,इटारसी सिटी थाने से 100 मीटर की दूरी पर, नगरपालिका के खंडहर बन चुके बीओटी कॉम्प्लेक्स में मंगलवार रात अज्ञात बदमाशों ने गोरखपुर, उत्तरप्रदेश के एक व्यक्ति की हत्या कर दी। मृतक की पहचान गोरखपुर निवासी 45 वर्षीय महेंद्र प्रजापति के रूप में हुई है। हमलावरों ने युवक पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।
घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने घायल को इटारसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इटारसी पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश की जा रही है।
इटारसी टीआई आर एस चौहान ने बताया कि महेंद्र प्रजापति पर अज्ञात बदमाश ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। हमला लठ या रॉड से किया गया है। झगड़े का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा। पुलिस आरोपियों की पहचान में लगी है।
घटना के बाद एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। एफएसएल टीम ने बताया कि मृतक के सिर के अलावा अन्य शरीर पर भी चोट के निशान हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मृतक के सिर पर लोहे की रॉड जैसी किसी चीज से हमला किया गया है। इटारसी एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई आर एस चौहान एसआई सहित पुलिस बल मौके पर मौके पर पहुंचे हुए हैं। घटना स्थल का मुआयना कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की हत्या कैसे हुई है इसका स्पष्ट हो पाएगा।
घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल कर आरोपियों की पहचान की जा रही है। टीआई श्री चौहान ने कहा है कि एफएसएल टीम भी आ गयी है, पुलिस टीम ने भी मौके पर निरीक्षण किया और हमारी टीम मुस्तैदी से जांच में जुट गयी है, चौबीस घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर देंगे। टीआई रामस्नेही चौहान ने बताया कि मृतक की पहचान महेन्द्र प्रजापति निवासी गोरखपुर उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। वह मुंबई में ड्राइविंग करता था। उसके सिर में गंभीर चोट के निशान हैं या तो उसके साथ डंडे से या फिर पत्थर या ईंट से मारपीट की गई है।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं,एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान
पुलिस को जानकारी मिली है कि वह ट्रेन से यहां उतरा था। पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि वह इटारसी में नगर पालिका के बी ओ टी काम्पलेक्स के पास क्यों आया था।