विदिशा बोरवेल हादसा: CM ने कहा दोषियों पर कार्रवाई करेंगे, पीड़ित परिवार को 4 लाख की मदद

845

विदिशा बोरवेल हादसा: CM ने कहा दोषियों पर कार्रवाई करेंगे, पीड़ित परिवार को 4 लाख की मदद

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विदिशा जिले में बोरखेड़ी गांव में बोरवेल में गिरे 7 वर्षीय मासूम लोकेश को अथक प्रयासों के बाद भी नहीं बचाया जा सका।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है।

हमने तय किया है कि राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसी के साथ दोषियों पर उचित कार्रवाई भी करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

सीएम ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि कल से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे NDRF, SDRF और स्थानीय प्रशासन के सभी साथियों ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए, इसके लिए आभार।