करंट की चपेट में आई गाय का शिकार करने पहुंचे तेंदुए की भी मौत

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जांच में जुटी

418

करंट की चपेट में आई गाय का शिकार करने पहुंचे तेंदुए की भी मौत

दमोह से महेंद्र परिहार की रिपोर्ट

दमोह: जमीन पर पड़े बिजली लाइन की हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। वहीं जमीन पर बेसुध पड़ी गाय का शिकार करने पहुंचे एक तेंदुआ की भी बिजली तार के संपर्क में आने से मौत हो गई।

दोनों के साथ पडे हुए नजर आने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं।

घटनाक्रम दमोह जिले के कुम्हारी थाना के वन विभाग की खमरिया बीट के अंतर्गत बमनी ग्राम का बताया जाता है जहां पर बिजली की चालू लाइन तार नीचे गिर जाने से एक गाय के साथ एक तेंदुआ भी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग अमला मौके पर पहुंचा है और पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच में जुटा है।