10 IPS Inducted In Intelligence Bureau: 10 IPS अफसर हार्डकोर कैडर में शामिल

940
DPC For IPS Promotion:

10 IPS Inducted In Intelligence Bureau: 10 IPS अफसर हार्डकोर कैडर में शामिल

 

नई दिल्ली: केंद्र सरकार में इंटेलिजेंस ब्यूरो के हार्ड कोर में भारतीय पुलिस सेवा के 10 अधिकारियों को शामिल किया गया है। केंद्र सरकार की अप्वाइंटमेंट कमिटी आफ द केबिनेट ने इन नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए है।

इन अधिकारियों में मध्य प्रदेश से कोई भी अधिकारी शामिल नहीं है। जिन अधिकारियों को शामिल किया गया है उनके नाम है:

2000 बैच के केवी श्रीजेश, 2003 बैच के अमित कुमार सिंह, 2004 बैच की सोनल अग्निहोत्री और एन ज्ञानसंबंदन, 2005 बैच के कौशलेंद्र कुमार,2006 बैच के थिरुग्णन संबंदन एस, 2007 बैच के एस जेवियर धनराज, 2009 बैच की नेहा पांडे और 2010 बैच की पारुल गुप्ता और आशीष कुमार सिंह।