गल्ला व्यापारी की हत्याकांड का खुलासा, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

797

गल्ला व्यापारी की हत्याकांड का खुलासा, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: शहर में गल्ला व्यापारी की हुई अंधी हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक छतरपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पठापुर रोड पर 11 मार्च को गल्ला व्यापारी धन प्रसाद जैन की घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। जहां इस जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है जिसमें वारदात को अंजाम देने वाले तीन हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी चोरी के मकसद से घर में घुसे थे और व्यापारी धन प्रसाद जैन के जाग जाने के बाद जब व्यापारी ने विरोध किया तो चोरों ने गल्ला व्यापारी की हत्या कर दी।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सचिन शर्मा,एएसपी विक्रम सिंह, सीएसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि गल्ला व्यापारी की हत्या करने वाले राज कुमार पिता रमेश अहिरवार, राजू कुशवाहा पिता धर्मराज कुशवाहा, नीलू उर्फ नंदकिशोर पिता रामदास साहू निवासी पठापुर रोड को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त की किए जाने वाले धारदार चाकू व लोहे की रॉड सहित चोरी का सामान बरामद किया गया है।

●टीम गठित की गई थी..

मामले में गहनता से जांच करते हुए पुलिस टीम गठित की गई थी जहां पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

●इनकी रही अहम भूमिका..

गल्ला व्यापारी धन प्रसाद जैन अंधे कत्ल के खुलासे में टीआई अजाक अभिनव सिंह, एसआई रवि उपाध्याय, एसआई देवेंद्र यादव, डीडी शाक्य, शैलेंद्र रावत, प्रधान आरक्षक राजेश पाठक, राज नारायण भट्ट, पवन बाल्मिक, संदीप, आरक्षक प्रशांत यादव, रूपेश, कपेन्द्र घोष आशीष खरे विकास खरे अजय मिश्रा अनिल मांझी प्रकाश मानसिंह एवं छतरपुर साइबर टीम के उप निरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा प्रधान आरक्षक किशोर, संदीप तोमर, आरक्षक राहुल भदोरिया, धर्मराज पटेल व थाना यातायात के प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र यादव की अहम भूमिका रही।