नेशनल व्हीलचेयर टेनिस टूर्नामेंट: देश में पहली बार आयोजित होगा नेशनल व्हीलचेयर टेनिस टूर्नामेंट

27 से 31 मार्च तक इंदौर में खेलेंगे दिग्गज खिलाड़ी

406

नेशनल व्हीलचेयर टेनिस टूर्नामेंट: देश में पहली बार आयोजित होगा नेशनल व्हीलचेयर टेनिस टूर्नामेंट

इंदौर. भारतीय टेनिस महासंघ के तत्वावधान में मध्यप्रदेश टेनिस संघ द्वारा आयोजित नेशनल व्हीलचेयर टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 27 से 31 मार्च तक इंदौर टेनिस क्लब में किया जा रहा है। महिला व पुरुष वर्ग में कुल साढ़े तीन लाख रुपए के नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। भारतीय टेनिस महासंघ के महासचिव अनिल धूपर ने बताया कि देश में यह पहला मौका है, जब व्हीलचेयर की नेशनल चैंपियनशप का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें देश के टॉप 40 खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। इस चैंपियनशिप में तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, ओडिशा, हरियाणा व अन्य प्रदेश के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हंै। पुरुष वर्ग में कुल 2 लाख 50 हजार रुपए की इनामी राशि वितरीत की जाएगी। वहीं महिला वर्ग में 1 लाख रुपए की कुल इनामी राशि वितरित की जाएगी। टूर्नामेंट डायरेक्टर अर्जुन धूपर ने बताया कि पहली बार इंदौर टेनिस क्लब में हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए व्हीलचेयर खिलाडिय़ों के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। टूर्नामेंट में पुरुष व महिला एकल व युगल मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र के एंटोन डिसूजा को मुख्य रैफरी नियुक्त किया गया है।