Collector Himself Inspecting Board Examination Centers: बोर्ड परीक्षाओं में जरा सी भी लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई- कलेक्टर

582

Collector Himself Inspecting Board Examination Centers: बोर्ड परीक्षाओं में जरा सी भी लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई- कलेक्टर

ग्वालियर: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जा रहीं हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री सिंह ने मंगलवार को मुरार स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिले के सभी केन्द्र अध्यक्षों एवं स्कूल शिक्षा विभाग सहित परीक्षा ड्यूटी में तैनात विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आगाह किया है कि बोर्ड परीक्षाओं में जरा सी भी लापरवाही व अनियमित्ता पाई जाने पर सख्त कार्रवाही होगी। इसलिए सभी अधिकारी मुस्तैदी पूर्वक परीक्षा संबंधी अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

जिले में पुलिस थानों से परीक्षा केन्द्र तक कड़ी निगरानी में प्रश्न पत्र पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए थानेवार व परीक्षा केन्द्रवार विशेष दल तैनात किए गए हैं।