हत्या, रिश्वत लेने, भ्रष्टाचार, अवैध वसूली, आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायतों में उलझे DEO सहित 28 अफसर
भोपाल:राजधानी भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना, इंदौर के जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास, ग्वालियर के जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी सहित प्रदेशभर के 28 पूर्व और वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला परियोजना समन्वयकों पर रिश्वत मांगने, भ्रष्टाचार,वित्तीय अनियमितताओं , अवैध वसूली, आय से अधिक सम्पत्ति होंने, हत्या जैसी शिकायतें लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू के पास पहुंची है। इन सभी मामलों में शिकायतों की जांच जारी है।
विधायक हर्ष विजय गेहलोत के सवाल के लिखित जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने यह जानकारी दी है।
मंत्री ने बताया कि पिछले दस वर्षो में विभाग में नियम विरुद्ध मान्यता, नियम विरुद्ध अनुकंपा नियुक्ति, रिश्वत मांगे जाने, भष्टाचार किए जाने, फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर नियुक्ति एवं अनुपातहीन सम्पत्ति जैसी शिकायतें लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू तथा न्यायालय में विचाराधीन है।
*कैसी-कैसी शिकायतें-*
*इन अफसरों पर रिश्वत मांगने अवैध वसूली के आरोप-*
श्योपुर हरिओम चतुर्वेदी, इंदौर तत्कालीन डीईओ किशोर शिन्दे, रतलाम रामेश्वर चौहान, सीधी पारसनाथ शुक्ला, तत्कालीन प्रभारी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर राममोहन तिवारी, अजय कटियार तत्कालीन डीईओ शिवपुरी।
*नियम विरुद्ध मान्यता देने और भ्रष्टाचार की शिकायत-*
मंदसौर के तत्कालीन डीईओ आरएल कारपेंटर, उमेश धुर्वे उमरिया, तत्कालीन डीईओ इंदौर एसएस कौशल,विकास जोशी डीईओ ग्वालियर,
हत्या,वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायत-
नितिन सक्सेना जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल, जेएसविल्सन तत्कालीन सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, टीकमगढ़ तत्कालीन डीईओ जीएस बरकड़े, मुरैना के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष शर्मा पर हत्या और भ्रष्टाचार की शिकायत, संतोष शर्मा रिटायर्ड डीईओ छतरपुर वित्तीय अनियमितता, मंगललेश व्यास प्रभारी डीईओ इंदौर,पुरुषोत्तम पांडेय, तत्कालीन डीईओ कटनी,
फर्जी जाति प्रमाणपद्ध से नियुक्ति-
अमरचंद्र वर्मा प्रभारी डीईओ टीकमगढ़।
*आय से अधिक सम्पत्ति और भष्टाचार-*
अरुण कुमार इंग्ले होशंगाबाद, आरएन शुक्ल रिटायर्ड प्रभारी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर,अनिल कुमार वैद्य तत्कालीन डीईओ होशंगाबाद।
*नियम विरुद्ध खरीदी-*
केके अग्रवाल तत्कालीन प्रभारी डीईओ आगरमालवा, केएम द्विवेदी तत्कालीन जिला परियोजना समन्वयक सिंगरौली पर केजीव्हीबी बालिका छात्रावास हेतु क्रय सामग्री में अनियमितता की शिकायत है।
नियम विरुद्ध अनुकंपा नियुक्ति-
आरके लटारे रिटार्य डीईओ बालाघाट।
*सोशल मीडिया और फीस प्रतिपूर्ति में उलझे-*
समर सिंह राठौर तत्कालीन जिला परियोजना समन्वयक शिवपुरी पर आरटीई अंतर्गत अध्ययरत बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति को लेकर शिकायत है जबकि राजगढ के तत्कालीन जिला परियोजना समन्वयक विक्रम सिंह राठौर पर सोशल मीडिया पर वाइरल वीडियो को लेकर शिकायत की गई है।