PM Modi ने संसद सत्र से गायब रहने वाले BJP सांसदों की सूची की तलब

898

PM Modi

नई दिल्ली: PM Modi ने मानसून के चल रहे संसद सत्र में गायब रहने वाले सांसदों की सूची तलब की है।
PM Modi ने सोमवार को ‘अधिकरण सुधार विधेयक, 2021’ को राज्यसभा में पारित किए जाने के वक्त BJP के सांसदों के अनुपस्थित रहने को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा संसदीय दल की बैठक में इस पर नाराजगी जताते हुए PM Modi ने उन सांसदों की सूची मंगवाई है जो कल, विधेयक के पारित होने के दौरान सदन में उपस्थित नहीं थे।

Also Read:-Bhind Floods Wreak Havoc: भयंकर बाढ़ के बाद अब नेताओं के दौरे और बयानबाजी

राज्यसभा में सोमवार को संक्षिप्त चर्चा के बाद विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच ‘अधिकरण सुधार विधेयक, 2021’ को मंजूरी दे दी गई। इस विधेयक में चलचित्र कानून, सीमा शुल्क कानून, व्यापार चिन्ह कानून सहित कई कानूनों में संशोधन करने का प्रस्ताव किया गया है। विपक्ष ने इस विधेयक को प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव रखा और बाद में उस पर मत विभाजन की मांग की। हालांकि मत विभाजन में सदन ने 44 के मुकाबले 79 मतों से विपक्ष के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। आपको बता दें कि राज्यसभा में वर्तमान में भाजपा के कुल 94 सदस्य हैं।

Also Read: हरियाली अमावस्या पर श्री डंग के नेतृत्व में 20 हजार पौधरोपण का अभियान शुरू