Abhay Chhajlani Passed Away : हिंदी के वरिष्ठ पत्रकार अभय छजलानी का निधन!
Indore : हिंदी के वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री अभय छजलानी का गुरुवार सुबह 88 साल की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। आज शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर होगा। वे कई साल तक ‘नईदुनिया’ के संचालक और प्रधान संपादक रहे। छजलानी परिवार को आज ही दूसरा आघात लगा, जब उनके बड़े भाई स्व विमल छजलानी की पत्नी का भी सुबह भोपाल में निधन हो गया।
अभय छजलानी का जन्म 4 अगस्त 1934 को हुआ और वे 1955 में पत्रकारिता से जुड़े थे। उन्होंने पत्रकारिता के विश्व के प्रमुख संस्थान थॉमसन फाउंडेशन, कार्डिफ से स्नातक की डिग्री हासिल की थी। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र से इस प्रशिक्षण के लिए चुने जाने वाले वे पहले पत्रकार रहे। उन्होंने हिंदी पत्रकारिता को कई श्रेष्ठ पत्रकार दिए।
नईदुनिया के जरिए उन्होंने शहर की कई समस्याओं और मुद्दों को उठाया था। इसके अलावा वे खेलों से भी जुड़े रहे और टेबल टेनिस के कई खिलाड़ियों को तैयार किया। वे कई सालों तक मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष रहे और फिर आजीवन अध्यक्ष पद पर भी रहे।उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय योगदान के लिए ऑल इंडिया अचीवर्स कॉन्फ्रेंस ने दिल्ली में 1998 में राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार दिया गया।
वे भारतीय भाषाई समाचार पत्रों के शीर्ष संगठन ‘इलना’ के तीन बार 1988, 1989 और 1994 में अध्यक्ष रहे। वह इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी (आईएनएस) के 2000 में उपाध्यक्ष और 2002 में अध्यक्ष रहे। उनकी पत्नी पुष्पा छजलानी का पिछले साल ही निधन हुआ था। परिवार में पुत्र विनय और पुत्रियां शीला व आभा हैं।
मीडियावाला परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि, सादर नमन-
उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि ,उनका अवसान पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है —
वरिष्ठ पत्रकार, पद्मश्री अभय छजलानी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। आपका अवसान पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
।।ॐ शांति।।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 23, 2023
उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है —
पत्रकारिता जगत की विशिष्ट पहचान पद्मश्री अभय छजलानी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
मैं दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ।
हिन्दी पत्रकारिता के आधारस्तंभ छजलानी जी हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।
“भावपूर्ण नमन” pic.twitter.com/CYSbodUA8S
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 23, 2023
देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने अभय जी को विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
“Abhay ji was a good soul with great qualities of head and heart. His passing away will leave a void in the news paper world. My heartfelt condolences. May God give strength to Vinay and next of kin to bear this loss. Om Shanti!!!”