सूरज जाट व अन्य के खिलाफ दर्ज Fir वापस लेने की उठी मांग

_अखण्ड ज्ञान आश्रम भक्त मंडल ने स्वामी देवस्वरूपनान्द महाराज के विरुद्ध उठाई आवाज!_ 

903

सूरज जाट व अन्य के खिलाफ दर्ज Fir वापस लेने की उठी मांग

Ratlam । सैलाना बस स्टैंड स्थित अखंड ज्ञान आश्रम में हुईं घटना के मामले में भाजपा के पूर्व पार्षद व Mic सदस्य सूरज जाट और अन्य के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की मांग अखंड ज्ञान आश्रम भक्त मंडल के सदस्यों ने कि।इसके लिए मंडल के सदस्य बुधवार को रैली निकालकर एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी अभिषेक तिवारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि 18 मार्च की घटना बताकर 21 मार्च को झुठा केस दर्ज करवाया गया।यह पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा करता हैं।शिकायत करने वाले स्वामी देवस्वरूपनान्द द्वारा संतों के साथ भक्तों को भी परेशान किया जाता हैं। साथ ही महिलाओं के साथ बदतमीजी और दुर्व्यवहार करते हैं।इस मामले में 21 मार्च को ज्ञापन भी दिया गया था।जिसकी जांच लम्बित हैं।भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि देवस्वरूपनान्द आश्रम की गुरु परम्परा के विपरीत आचरण करते हैं।जिसके कारण उनकी भावना आहत होती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिन 5 अनुयायियों पर केस दर्ज किया गया हैं उनमें 3 अनुयायी उत्तरप्रदेश से यहां दर्शन करने पहुंचे थे। ज्ञापन का वाचन आयुषी सोनी ने किया। इधर स्वामी देवस्वरूपनान्द महाराज का कहना हैं कि हमने एफआईआर दर्ज कराई इसलिए हमारी झुठी शिकायत की जा रही हैं।

 *क्या था मामला* 

18 मार्च को सैलाना बस स्टैंड पर स्थित अखंड ज्ञान आश्रम में भागवत कथा का मंच बनाने के दौरान सूरज जाट और उसके साथियों द्वारा काम रुकवा दिया था।जिन पर स्वामी देवस्वरूपनान्द ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस ने महाराज की रिपोर्ट पर सूरज जाट,अंबर, पंकज,विनित पटारिया,ओशो व अन्य पर धारा 323, 294,506, 386,34 में केस दर्ज किया गया।बता दें कि सूरज जाट युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मयंक जाट का भाई हैं और सूरज व मयंक जाट का मकान अखंड ज्ञान आश्रम के पास स्थित हैं।

*देखिए वीडियो।*