CM Chouhan’s Big Announcement : भोपाल में स्थापित होगी महाराजा अजमीढ़ जी की मूर्ति,स्वर्ण कला बोर्ड का होगा गठन
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोनी महापंचायत में समाज को कई सौगातें दी है। उन्होंने घोषणा की कि भोपाल में महाराजा अजमीढ़ जी की मूर्ति स्थापित होगी,स्वर्ण कला बोर्ड का गठन होगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में सोनी महापंचायत के कार्यक्रम में कहा की सोनी समाज की कला हमारी भारतीय संस्कृति और नारी श्रंगार की विशेष पहचान होती हैं। इसे बढ़ावा देने के लिए जो भी समाज बंधु सोने चांदी का कार्य सीखेगा उसको 8 हजार रूपए महीना सहयोग राशि दी जाएगी। ताकि सोनी समाज अपनी परंपरा कलाकारी को कायम रख सकें।
अवसर पर सांसद कैलाश सोनी,अध्यक्ष राजेश सोनी, दुर्गेश सोनी,भोपाल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्रीकृष्ण मोहन सोनी,धीरज सोनी रहें।
भोपाल, इंदौर,उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, इटारसी, सागर, गुना, गंजबासौदा सहित प्रदेशभर से स्वर्णकार समाज के लोग इस महापंचायत में भाग लेने के लिए भोपाल पंहुचे थे।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा आज यहां पर नारी शक्ति को देखकर मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही हैं।सोनी समाज की मातृशक्ति भी इतनी जागृत हैं यह मेरे लिए गर्व का विषय हैं।
सीएम ने कहा कि स्वर्णकारों को पुलिस परेशानी से राहत दिलाने के धारा 411 और 412 में केंद्र सरकार से वार्तालाप करके सोनी समाज के हित परिवर्तन करेंगे।आपने कहा कि भोपाल में सोनी समाज के इष्टदेव अजमीढ़ जी महाराज की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। और 5 लोगों की कमेटी बनाई जाएगी और अध्यक्ष को राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री की घोषणा पर सोनी समाज ने उनका बहुत-बहुत आभार माना।