Ladli Behna Yojna: E-Kyc एवं बैंक में खाते खुलवाने आ रही महिलाओं का हो रहा है स्वागत

कलेक्टर विभिन्न बैंकों में पहुँचे, लिया जायजा

516

Ladli Behna Yojna: E-Kyc एवं बैंक में खाते खुलवाने आ रही महिलाओं का हो रहा है स्वागत

ग्वालियर: “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” से सभी पात्र महिलाओं को लाभान्वित कराने के लिये जिले में समग्र आईडी व आधार कार्ड का मिलान (ई-केवायसी) और बैंक में खाते खुलवाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। स्वागत सत्कार के साथ महिलाओं के बैंक खाते खुलवाने एवं ई-केवायसी का काम किया जा रहा है।

इस कड़ी में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह विभिन्न बैंकों में पहुँचे और पुष्प-गुच्छ भेंट कर महिलाओं का स्वागत किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने शुक्रवार को ठाठीपुर क्षेत्र में स्थित यूनियन बैंक, मयूर मार्केट के भारतीय स्टेट बैंक और बेरजा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पहुँचकर महिलाओं के बैंक खाते खोलने और ई-केवायसी के काम का जायजा लिया।

WhatsApp Image 2023 03 24 at 5.07.33 PM

उन्होंने इन बैंकों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्रता में आने वाली महिलाओं के बैंक खाते केवल शासकीय दायित्व समझकर ही नहीं सामाजिक उत्तरदायित्व मानकर खोलें। उन्होंने कहा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से लागू की गई है। इसलिए हम सबका दायित्व है कि हर पात्र महिला को इस योजना का लाभ दिलाएँ।

भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात्रिकाल के दौरान ई-केवायसी का काम अवश्य करें। रात के समय सर्वर की स्पीड भी अच्छी रहती है। उन्होंने कहा 25 मार्च से “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” के फॉर्म भरने का काम शुरू होगा। फॉर्म भरने के साथ-साथ ई-केवायसी का काम भी समानांतर रूप से अलग-अलग टीमों के जरिए कराया जाए।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी एवं मुरार एसडीएम श्री अशोक चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।