IPS officer’s Transfer: UP में बड़े स्तर पर IPS तबादले

390
DPC For IPS Promotion:

IPS officer’s Transfer: UP में बड़े स्तर पर IPS तबादले

लखनऊ से रामेंद्र सिन्हा की रिपोर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं।

जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, 15 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस एन रविंदर को अपर पुलिस महानिदेशक डीजीपी ऑफिस बनाया गया है। इसके साथ ही एन रविंदर के पास डीजीपी के जीएसओ का भी चार्ज रहेगा। इसमें कुछ अधिकारियों को प्रमोट कर उन्हें नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

वहीं अमित चंद्रा को अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी मुरादाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा राम लाल वर्मा को पुलिस महानिरीक्षक ईओडब्ल्यू पश्चिम उप्र. लखनऊ भेजा गया है। अनिल कुमार को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज के पद पर तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही रामकृष्ण भारद्वाज को प्रमोशन देते हुए आईजी बस्ती बनाया गया है तो वहीं जे रविन्द्र गौड़ को आईजी गोरखपुर व सुभाष दुबे को आईजी ट्रैफिक बनाया गया है।

इसी तरह अखिलेश कुमार को आईजी आजमगढ़ बनाया गया है केशव कुमार चौधरी को आगरा कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनीस अहमद अंसारी को पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय लखनऊ, शिवा सिम्पी चनप्पा को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त, दिनेश कुमार पी को गाजियाबाद कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त, बबलू कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाया गया है। वहीं ब्रजेश कुमार मिश्र को पुलिस अधीक्षक पीटीएस सुल्तानपुर और आशुतोष शुक्ल को पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

WhatsApp Image 2023 03 27 at 8.20.32 PM

WhatsApp Image 2023 03 27 at 8.20.31 PM