लंबे अरसे बाद DIG की कमी हुई पूरी, फिर भी कॉडर के पद खाली
भोपाल: हाल ही में IPS अफसरों के जारी हुए तबादला आदेश में जहां DIG की कमी पूरी होती दिखाई दी, लेकिन इसके बाद भी DIG के कॉडर पद खाली छोड़ दिए गए हैं। जबकि हाल ही में तबादला आदेश से प्रभावित हुए पांच अफसरों को पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है। पुलिस मुख्यालय में ही स्थित DIG की कॉडर पोस्ट वाली जगह पर उन्हें गृह विभाग की ओर से पदस्थापना नहीं दी गई है।
पिछले साल जून में IPS अफसरों के हुए कॉडर रिव्यू में DIG के 26 पद मिले थे। इसमें DIG रेंज के अलावा पुलिस मुख्यालय की योजना, प्रबंध, काउंटर इंटेलीजेंस, प्रशासन, एसएएफ, अनुसूचित जाति कल्याण और सीआईडी में कॉडर पोस्ट हैं। वहीं 15 DIG रेंज हैं, जबकि इंदौर और भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में दो-दो पद DIG के कॉडर पोस्ट में शामिल हैं।
ये रह गए खाली
अभी चंबल DIG रेंज की जिम्मेदारी कुमार सौरभ के पास हैं। उनकी पदस्थापना बतौर सीआईडी में DIG की हैं, लेकिन उन्हें प्रभार के रुप में चंबल रेंज की जिम्मा सौंप रखा है। इसी तरह सागर और शहडोल DIG रेंज भी खाली है। इन सब के साथ ही काउंटर इंटेलीजेंस जैसी महत्वपूर्ण शाखा में भी डीआईजी का पद खाली है।
तीन DIG प्रशासन में
पुलिस मुख्यालय की प्रशासन शाखा में डीआईजी की एक ही कॉडर पोस्ट हैं। जबकि यहां पर तीन डीआईजी पदस्थ हैं। रुचि वर्धन मिश्रा के अलावा यहां पर एमएल छारी भी पदस्थ हैं। वहीं संतोष सिंह गौर एकाउंटस का काम देख रहे हैं। इन तीन अफसरों के अलावा होमगार्ड में भी अब DIG को पदस्थ किया गया है, जबकि यहां पर DIG की कॉडर पोस्ट नहीं हैं। यहां पर महेश चंद्र जैन को शनिवार को जारी हुए तबादला आदेश में यहां पर पदस्थ किए गया है।