राहुल गांधी के मामले में MP में तीखे होंगे कांग्रेस के तेवर

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण 29 को आएंगे भोपाल

261
कन्फ्यूज भाजपा कार्यकर्ता और मुद्दे छीनती कांग्रेस...

राहुल गांधी के मामले में MP में तीखे होंगे कांग्रेस के तेवर

भोपाल: लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मामले पर प्रदेश में कांग्रेस के तेवर तीखे होंगे। इस मुद्दे का कांग्रेस जनता के बीच में भी यहां पर भी भुनाने की योजना में हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भोपाल आने वाले हैं। वे बुधवार को भोपाल आ रहे हैं।

बताया जाता है कि चव्हाण यहां पर पत्रकार वार्ता कर इस मुद्दे पर कांग्रेस का पक्ष रखेंगे। जिसमें वे राहुल गांधी के मामले को लेकर मीडिया के सामने कांग्रेस की बात रखेंगे। इसके साथ ही वे प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ भी इस मामले को लेकर एक बैठक करेंगे।

इस बैठक में एक मात्र इश्यू होगा कि इस मामले को प्रदेश की जनता के बीच न सिर्फ लेकर जाया जाए, बल्कि जनता के बीच में राहुल गांधी के प्रति सहानभूति का माहौल भी तैयार किया जाए। इसके लिए वे प्रदेश के नेताओं के साथ मिलकर रणनीति बनाएंगे। वहीं एआईसीसी ने इस मुद्दे पर राज्यों में धरने-प्रदर्शन के साथ अन्य आंदोलन करने को लेकर व्यापक स्तर पर चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि इसी मामले पर रविवार को कांग्रेस ने जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया था, लेकिन भोपाल में ही कांग्रेस के इस प्रदर्शन में ज्यादा कार्यकर्ताओं और नेताओं के शामिल नहीं होने को लेकर भी इस बैठक में बातचीत हो सकती है। नेताओं और कार्यकर्ताओं की संख्या ज्यादा नहीं जुटने को लेकर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल नाराज बताए जाते हैं।