Hansraj Singh Joined As Alirajpur SP: हंसराज सिंह ने आलीराजपुर SP का पदभार ग्रहण किया

1335

Hansraj Singh Joined As Alirajpur SP: हंसराज सिंह ने आलीराजपुर SP का पदभार ग्रहण किया

आलीराजपुर: जिले के नवागत पुलिस कप्तान एसपी श्री हंसराज सिंह ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके पहले हंसराज भोपाल में उपायुक्त यातायात के पद पर पदस्थ थे। अलिराजपुर आगमन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सखाराम सेंगर ने उनकी आगवानी कर जिले में स्वागत किया। इस अवसर पर

जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव, अलीराजपुर थाना प्रभारी शिवराम तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ़ मौजूद रहा।

नवागत SP ने सभी से परिचय प्राप्त कर जिले की सामाजिक,भौगोलिक,आर्थिक तथा राजनीतिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

ग़ौरतलब है कि श्री हंसराज सिंह भारतीय पुलिस सेवा के 2016 बैच के सीधी भर्ती से नियुक्त अधिकारी हैं।