Weather Update: MP में पूरे महीने रहेगी बादलों की आवाजाही

उत्तरी भारत में बारिश का रहेगा सप्ताह

731

Weather Update: MP में पूरे महीने रहेगी बादलों की आवाजाही

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के चलते अप्रैल माह में मध्य प्रदेश में रुक रुक कर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इसी कारण तापमान में भी हल्का उतार चढ़ाव बना रहेगा। कल से प्रदेश में दो दिनी बादलों का प्रभाव बनेगा l 31 मार्च को कहीं कहीं हलकी और अनायास वर्षा की सम्भावना भी बनेगी।

उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ चक्राकार की स्थिति में आ गया है। कल से कश्मीर, हिमांचल, लद्दाख, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, देहली में बादलों का हमला होगा और लगातार 5 से 7 दिनों तक बादल-बारिश की स्थिति निर्मित होगी। यहाँ भी तापमान में ऊँच नीच जारी रहेगी।

केरल में इस सप्ताह से प्री मानसून का दौर शुरू हो सकता है।