Baraat On JCB: ऐसी बारात निकालना कही भारी न पड़ जाए, हो सकता है बड़ा हादसा

907

Baraat On JCB: ऐसी बारात निकालना कही भारी न पड़ जाए,हो सकता है बड़ा हादसा

झाबुआ से कमलेश नाहर के रिपोर्ट

झाबुआ: आजकल शादियों में कुछ अलग कर दिखाने की चाह में नए नए प्रयोग किये जा रहे हैं।जिनमें व्यक्ति अपनी जान भी दांव पर लगाने में नही हिचकता। ऐसा ही एक दृश्य झाबुआ जिला मुख्यालय से महज 12 km की दूरी पर स्थित कल्याणपूरा क्षेत्र में निकली एक बारात में देखने मिला।

बरात में दूल्हा जेसीबी के आगे सवार होकर निकला। सिर्फ दूल्हा ही नही करीब 7 लोग उसके साथ जेसीबी के आगे बैठ गए। ये सभी मौज मस्ती भी कर रहे थे। बार बार जेसीबी के हिस्से को ऊपर नीचे ले जाया जा रहा है। किसी रोलर कोस्टर की तरह जेसीबी के ऊपर नीचे होने पर उसमें बैठे दूल्हे व उसके साथी रोमांच का अनुभव कर रहे थे।

साफ जाहिर है कि इस तरह की बारात में कितनी लापरवाही बरती गई है। यह तो गनीमत है कुछ हादसा हुआ नहीं वरना ऐसे हादसे हो चुके हैं जिसमें  लोग मौत के गाल में समा चुके हैं।