जल चोरी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश : कलेक्टर

कलेक्टर ने काका गाडगिल एवं रैतम बैराज डैम का निरीक्षण किया

जल चोरी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश : कलेक्टर

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के मल्हारगढ़ एवं नारायणगढ़ स्थित जल संग्रहण केंद्र एवं काका गाडगिल बांध एवं रेतम बैराज डैम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जल संसाधन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग जल की चोरी कर रहे हैं। उनके विरुद्ध एसडीएम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करें। इसके साथ ही अवैध मोटर कनेक्शन लेकर जल चोरी करने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही करें। एमपीईबी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जल चोरी करने वालों को लाइट कनेक्शन प्रदान न करें। इस संबंध में जल संसाधन विभाग की एनओसी के पश्चात ऐसे लोगों को कनेक्शन प्रदान करें। बिना एनओसी के एक भी कनेक्शन प्रदान ना करें। बांध में जितने भी अवैध मोटर चल रही है। उनको तुरंत जप्त करें। काका गाडगिल बांध से पिपलिया मंडी एवं मल्हारगढ़ को गर्मी के दिनों में जल प्राप्त होता है। वही रेतम बैराज से नारायणगढ़ को जल प्राप्त होता है। गर्मी में किसी को भी पेयजल संकट का सामना न करना पड़े।

WhatsApp Image 2023 03 30 at 9.16.48 PM 1

कलेक्टर श्री यादव ने इसके लिए अवैध रूप से जल चोरी करते वाहन, वॉटर पम्पों, विद्युत मोटरें, पाइप आदि जब्ती की कार्यवाही तुरंत प्रारंभ करने के निर्देश दिये। जल संसाधन विभाग को कहा कि बारिश के समय में बांध के गेट प्रोटोकॉल के तहत ही छोड़े।

निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, मल्हारगढ़ एसडीएम मुकेश शर्मा, तहसीलदार संजय मालवीय, जल संसाधन विभाग से डोडवे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

पिछले कुछ दिनों में दोनों डैम से अवैध रूप से पानी चोरी की शिकायत मिल रही थी। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से विभागों में समन्वय कर कार्यवाही का कहा है।

Author profile
Ghanshyam Batwal
डॉ . घनश्याम बटवाल