सहायक शिक्षिका को जबरन व्हाट्सएप कॉल करने का दबाव बनाने वाला लिपिक पहुंचा जेल में

890

सहायक शिक्षिका को जबरन व्हाट्सएप कॉल करने का दबाव बनाने वाला लिपिक पहुंचा जेल में

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

झाबुआ जिले के थांदला नगर की एक प्रतिष्ठित स्कूल में लिपिक द्वारा सहायक शिक्षिका को व्हाट्सएप वीडियो कॉल करने, अश्लील बातें करने, नौकरी से निकलवा देने और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। मामले में गुरुवार को पीड़िता सहायक शिक्षिका द्वारा आरोपी लिपिक सुरेशचंद्र शर्मा निवासी थांदला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। आरोपी सुरेश शर्मा को गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कैथोलिक मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल थांदला में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत शिक्षिका ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से उक्त पद पर कार्यरत है। लिपिक सुरेशचंद्र शर्मा द्वारा आए दिन मोबाइल पर व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर अश्लील बातें करने, अश्लील हरकत करने का बोलते हैं। मेरे मना करने पर मुझे नौकरी से निकलवा देने की धमकी भी देते हैं।

स्कूल प्रशासन ने नही लिया कोई एक्शन

मामले को लेकर सहायक शिक्षिका द्वारा वर्तमान प्राचार्य सिस्टर रंजना, पूर्व प्राचार्य सिस्टर बेंसी और व्यवस्थापक फादर अतोन कटारा को पूर्व में कई बार अवगत करवाया गया था। लेकिन आरोपी सुरेशचंद्र शर्मा के विरुद्ध कोई कार्रवाई स्कूल प्रशासन ने नहीं की। स्कूल प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं करने से आरोपी सुरेशचंद्र शर्मा के हौसले दिन पर दिन बढ़ते गए। आरोपी के हौसले इतने बुलंद होते कि आरोपी सहायक शिक्षिका का पीछा उसके घर तक तक पहुंचने लगा।
वही 2 मार्च की रात लगभग 12बजे आरोपी सहायक शिक्षिका के घर पहुंच गया। जबरन दरवाजा खुलवाने, अंदर आने की बात कही। जिससे पीड़िता सहायक शिक्षिका पूरी तरह घबरा गई। शिक्षिका ने पूरी घटना की जानकारी उनके भाई को दी। जिसके बाद पीड़िता सहायक शिक्षिका द्वारा गुरुवार की देर शाम आरोपी सुरेशचंद्र शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

आरोपी को भेजा जिला जेल

इस संबंध में थाना प्रभारी कैलाश चौहान का कहना है कि पीड़िता सहायक शिक्षिका द्वारा आरोपी सुरेशचंद्र शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। जिसे लेकर आरोपी सुरेशचंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया गया है। मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।