Replacement Of Smart Phones:पांच साल पहले दिए गए स्मार्ट फोन होंगे रिप्लेस, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट
भोपाल
प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों को पांच से सात साल पहले दिए गए स्मार्ट फोन को रिप्लेस किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से रिप्लेस किए जाने वाले स्मार्ट फोन की जानकारी मांगी है जिसके बाद प्रदेश के महिला और बाल विकास विभाग ने कहा है कि प्रदेश में 16 जिलों की आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को दिए गए स्मार्ट फोन को खराब होने की स्थिति में रिप्लेस किया जाएगा। महिला और बाल विकास विभाग ने इन स्मार्ट फोन को रिप्लेस करने के लिए जिलों के अफसरों से जानकारी मांगी है।
महिला और बाल विकास विभाग द्वारा राजगढ़, विदिशा, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, डिंडोरी, कटनी, सीधी, दमोह, पन्ना, उमरिया, शाजापुर और उज्जैन के जिला कार्यक्रम अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि भारत सरकार ने चार साल पहले खरीदे गए स्मार्ट फोन के रिप्लेसमेंट के सम्बंध में जानकारी मांगी है। इसलिए आईएसएसएनआईपी के अंतर्गत चिन्हित इन 16 जिलों में 2016 से 2018 के बीच तीन चरणों में खरीदे गए स्मार्ट फोन की जानकारी दी जाना है। इन खरीदे गए स्मार्ट फोन में से कितने चालू हैं और कितने रिप्लेसमेंट किए जाने की स्थिति में आ चुके हैं। इसकी जानकारी भेजी जाए ताकि भारत सरकार को रिप्लेसमेंट वाले स्मार्ट फोन की सूचना दी जा सके। जिला कार्यक्रम अधिकारियों से जिले भर में मौजूद कुल स्मार्ट फोन, कुल आंगनबाड़ी केंद्र, कुल रिप्लेस योग्य स्मार्ट फोन और कुल काम करने वाले स्मार्ट फोन की पूरी जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।