आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा रोगप्रतिरोधक शक्ति में अधिक लाभप्रद – डॉ. बटवाल, धनवंतरि जयंती समारोह सम्पन्न

639
मंदसौर

मंदसौर । इम्युनिटी बढ़ाने और गंभीर रोगों से लड़ाई में आयुर्वेद अधिक कारगर साबित हुआ है ।
देश ही नहीं विदेशों में भी आयुर्वेद , प्राकृतिक चिकित्सा और योग – प्राणायाम शरीर की रोकप्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने में उपयोगी रहा है । कोरोना संक्रमण काल में आयुर्वेद की महत्ता प्रतिपादित हुई है यह कहा अपने सम्बोधन में जन परिषद जिला संयोजक एवं फार्मासिस्ट डॉ. घनश्याम बटवाल ने ।

वे मंगलवार शाम मंदसौर में अरविंद आयुर्वेद संस्थान , गौशाला भवन पर
आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि जयंती अवसर पर स्वास्थ्य दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे ।

इसके पूर्व भगवान धन्वंतरि की सामुहिक पूजन – आरती की गई ।
शिक्षाविद सुनील कटलाना , समाजसेवी महेश चंदवानी , जनपद पंचायत विस्तार अधिकारी लालबहादुर श्रीवास्तव , वैध ललित बटवाल ने विचार रखे ।

पूर्व पुलिस आई जी श्री अशोक सोनी ने भोपाल से स्वास्थ्य दिवस समारोह पर सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भगवान धन्वंतरि से की ।

स्वागत अभिषेक बटवाल , ऋषभ बटवाल ने किया ।
कबीर पारीक , अमिष बटवाल ने अपनी प्रस्तुति दी । राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त लालबहादुर श्रीवास्तव जन्मोत्सव एवं मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर स्वागत सम्मान किया ।

धन्वंतरि आरती और मध्यप्रदेश गान हुआ ।
आभार अरविंद मेडिकल संचालक ललित बटवाल एवं विवेक बटवाल ने माना । कोरोना की गाइड लाइन अनुसार सीमित रूप से आयोजन सम्पन्न किया गया ।