सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ अंकुर तंवर के काव्य संग्रह “मैं, कल, आज और कल” का विमोचन

1295

सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ अंकुर तंवर के काव्य संग्रह “मैं, कल, आज और कल” का विमोचन

पुणे: मध्यप्रदेश में आलीराजपुर निवासी, पुणे में मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ अंकुर तंवर, जो हस्तरेखाविद और एस्ट्रोलॉजर भी है, के काव्य संग्रह “मैं, कल, आज और कल” का विमोचन मार्वल आर्को, हड़पसर, पुणे में संपन्न हुआ.

इस काव्य संग्रह में 108 कविताएं संकलित हैं जिसमें, संस्कारित कर्तव्य, सूखा रक्त, कंटीली राह–गुलों का प्यार, स्नेहिल डोर, आत्ममंथन और अंततः कविताओं के माध्यम से जीवन की अनुभूतियां परिभाषित की गई है|

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री प्रदीप पोतनीस, रिटायर्ड महाप्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा, श्रीमती अंजू बेनीवाल, वरिष्ठ निदेशक एमडॉक्स पुणे (इज़राइल), डॉ भालेराव, ईएनटी विशेषज्ञ पुणे, श्री अरविंद सिंह गेहलोत, शिक्षाविद मध्यप्रदेश मौजूद थे|

देखिये वीडियो-

इस काव्य संग्रह की समीक्षा डॉ प्रकाश हिंदुस्तानी, वरिष्ठ संपादक, डॉ विकास दवे, संचालक मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी, डॉ जवाहर कर्णावट, सलाहकार प्रवासी भारतीय साहित्य एवम संस्कृति शोध केंद्र और डॉ स्वाति तिवारी, प्रख्यात साहित्यकार द्वारा की गई|

इन सभी साहित्य विशेषज्ञों ने अंकुर तंवर के काव्य संग्रह की रचनाओं को सराहा और बताया कि इन सभी रचनाओं में जीवन के विभिन्न अनुभवों को बेहतर तरीके से रेखांकित किया गया है।

कार्यक्रम का संचालन श्री नरेश गेहलोत एवम वैष्णवी सोलंकी ने किया और अंत में आभार श्री अरुण गेहलोत द्वारा किया गया| इस मौके पर अंकुर के पिता श्री अनिल तंवर विशेष रूप से मंच पर मौजूद थे।