ग्राम पंचायत देवदहा में लाडली बहना योजना के आवेदन हुए शत प्रतिशत, कलेक्टर ने दी बधाई

465

ग्राम पंचायत देवदहा में लाडली बहना योजना के आवेदन हुए शत प्रतिशत, कलेक्टर ने दी बधाई

शहडोल: कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन लिए जा रहे हैं. साथ ही कलेक्टर द्वारा समय-समय पर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की प्रगति की समीक्षा की जाती है।
इसी कड़ी में जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम देवदहा में लाडली बहना योजना के आवेदन शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिए गए हैं।

WhatsApp Image 2023 04 09 at 6.46.05 PM 1

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना हेतु ग्राम पंचायत देवदहा में कुल 410 महिलाएँ (23 से 60 वर्ष के बीच) थी जिसमें 108 महिलाएँ पात्र महिलाएँ थी।

WhatsApp Image 2023 04 09 at 6.46.05 PM

कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर मैदानी अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि इसी प्रकार अन्य ग्राम पंचायतों में भी कार्य शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए।