Hearing on Bawdi Case Today : बावड़ी मामले पर दो जनहित याचिकाओं पर आज सुनवाई!
Indore : हाईकोर्ट में स्नेह नगर स्थित श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल बावड़ी मामले को लेकर दायर दो जनहित याचिकाओं पर सोमवार को एक साथ सुनवाई होगी। इन याचिकाओं के अलावा दो अन्य याचिकाएं भी इसी मामले में दायर हुई हैं। उनकी सुनवाई किसी अन्य दिन होगी। सोमवार को जिन दो जनहित याचिकाओं में सुनवाई होना है उनमें से पहली जनहित याचिका प्रमोद द्विवेदी ने दायर की, जबकि दूसरी जनहित याचिका पूर्व पार्षद महेश गर्ग ने दायर की है।
इन याचिकाओं में हादसे के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने और इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश देने की मांग की गई है। याचिका में मृतकों के परिजन को न्यूनतम 25-25 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने की मांग भी है। दोनों ही जनहित याचिकाओं में याचिकाकर्ताओं की ओर से एडवोकेट मनीष यादव पैरवी करेंगे।
30 मार्च को स्नेह नगर (पटेल नगर) स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी धंसने से 36 लोगों की मौत हो गई थी। ये लोग रामनवमी के अवसर पर मंदिर में आयोजित हवन में शामिल होने के लिए वहां जमा हुए थे। बावड़ी करीब 80 फीट गहरी थी और उसे स्लैब डालकर बंद कर दिया गया था। हवन करने वालों को यह पता ही नहीं था कि वे बावड़ी के ऊपर बैठकर हवन कर रहे हैं। स्लैब टूटने से ये सभी लोग बावड़ी में गिर गए।