No Liquor Ban in Bastar : छत्तीसगढ़ के मंत्री ने कहा ‘जब तक जिंदा हूं शराबबंदी नहीं!’

शराब को दवा के रूप में पीना चाहिए, इससे इंसान मजबूत बनता है!

527

No Liquor Ban in Bastar : छत्तीसगढ़ के मंत्री ने कहा ‘जब तक जिंदा हूं शराबबंदी नहीं!’

Jagdalpur : छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग दारू पीने का स्टाइल नहीं जानते! दारू पीने से इंसान नहीं मरता, ज्यादा पिओगे तो दारू जान ले लेती है। आबकारी मंत्री ने यह बयान अपने बस्तर प्रवास के दौरान शनिवार को जगदलपुर में दिया। वे अपने इस बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए।

शराबबंदी पर जब उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यहां के लोग दारू पीने का स्टाइल नहीं जानते हैं, दारू पीने से इंसान नहीं मरता है, ज्यादा पिओगे तो दारू जान ले लेता है। उन्होंने कहा कि शराब को दवा के रूप में पीना चाहिए, इससे इंसान मजबूत बनता है।

प्रियंका के बस्तर दौरे की तैयारियों में जुटे मंत्री

आबकारी मंत्री कवासी लखमा पिछले दो दिन से बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में हैं। वे प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे की तैयारियों में जुटे हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की, तभी उन्होंने शराब पीने को लेकर ये बयान दिया। उनके अनुसार, वे शराब पीने को गलत नहीं मानते। मंत्री ने मिसाल देते हुए समझाया कि खेती करने वाले, भारी भरकम सामान उठाने वाले मजदूर काम करने के लिए दारू पीते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर ये लोग दारू नहीं पिएं, तो उनसे काम नहीं हो पाएगा।