IAS Officer Gets 2 Gifts In one Order: IAS अफसर को एक ही आदेश में मिले दो तोहफे

1081
Major Administrative Reshuffle

IAS Officer Gets 2 Gifts In one Order: IAS अफसर को एक ही आदेश में मिले दो तोहफे

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1988 बैच के अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा उन भाग्यशाली IAS अधिकारियों मे है जिन्हें एक ही आदेश में दो तोहफे एक साथ मिले। उनकी डेपुटेशन अवधि इस साल 30 सितंबर तक बढा दी गई है। इसी दिन उन्हें रिटायर होना है।

IMG 20230419 100208

DOPT द्वारा जारी आदेश के अनुसार इसके अगले दिन से ही यानी 1 अक्टूबर से अगले एक साल तक वे पुनर्नियुक्ति पर अपने वर्तमान पद पर कार्यरत रहेंगे। वे इस समय भारत अंतरराष्ट्रीय प्रजातंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्थान के महानिदेशक और निर्वाचन आयोग में डीजी, प्रशिक्षण है। वे यूटी काडर के 1988 बैच के IAS अधिकारी है।