कला प्रदर्शनी ‘सृष्टि’में 48 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे

990

कला प्रदर्शनी ‘सृष्टि’में 48 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे

इंदौर: सृष्टि कला कुंज, इंदौर द्वारा वार्षिक कला प्रदर्शनी का आयोजन 21 से 23 अप्रैल तक इंदौर के प्रीतमलाल दुआ आर्ट गैलरी में किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश के जल संसाधन मछुआ कल्याण और मत्स्य विभाग के मंत्री तुलसीराम सिलावट 21 जनवरी की शाम 7:00 बजे करेंगे। लेखक और चिंतक पूर्व आईएएस अधिकारी मनोज श्रीवास्तव इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
सृष्टि कला कुंज की संस्थापक और प्रदर्शनी की आयोजक वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रदर्शनी में इंदौर सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों के 48 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
प्रतिदिन सुबह 11:00 से लेकर शाम 8:00 बजे तक खुली रहेगी।

dc45b83d 480d 414b 8db1 0743af7961b3            caad8c4f 3412 4aa8 a759 7bd2bb726a87

 

12545fa9 5a88 4c32 8ae4 55d3906071de e4947c94 589d 4c8a 9003 cecec84402dd

89cc0b34 a2dc 412d b615 f582389b2dcd                          e3268795 8468 489e a0bd d93c94c18d49

Bhopal Danced To The Rhythm of ‘Hori Ho Brajraj’- टैगोर विश्व कला संस्कृति केन्द्र ने दिया सद्भाव का पैगाम

एक दिन नहर के किनारे

Italian Folk Tale: “पैसा सब कुछ कर सकता है”(इताल्वी लोककथा पर आधारित)