छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: छतरपुर में दीपावली के पटाखे फोड़ते समय एक 15 साल के नाबालिग बच्चे के विस्फोट में घायल होने का मामला सामने आया है। कक्षा 9 में पढ़ने वाला रियाज अंसारी पिता आलिम अंसारी निवासी ग्राम धमोरा, थाना ओरछा रोड, छतरपुर पटाखे छोड़ते समय विस्फोट में घायल हो गया है। जहां अब घायल जिला अस्पताल में भर्ती है।
घायल रियाज अंसारी की मानें तो वह बाजार से 30 ₹ वाला पटाखा खरीद कर लाया था जिसमें उसने ब्रांड नहीं देखा कि वह किस ब्रांड का था जिसे चलाते समय वह हाथ में ही फट गया जिससे उसके हाथ की उंगलियां उड़ गईं और पंजा क्षतिग्रस्त हो गया। घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया और भर्ती किया गया जहां उसका बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है।