Mother is Killer : तांत्रिक के चक्कर में ही मां ने 3 बच्चियों को मारा!

तांत्रिक ने कहा था 'कुंवारी बच्चियों को मारोगी तो देवी बन जाओगी!' 

706

Mother is Killer : तांत्रिक के चक्कर में ही मां ने 3 बच्चियों को मारा!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

   Dhar : सरदारपुर के श्यामपुर में एक महिला ने मंगलवार को अपनी तीन बेटियों की कुएं में फेंककर हत्या कर दी थी। इस मामले में पड़ताल के बाद पुलिस ने तांत्रिक विजयसिंह ग्रेवाल को गिरफ्तार किया। महिला ने इस तांत्रिक के कहने पर ही अपनी तीन बेटियों को कुएं में फेंका था। खिलेड़ी के तांत्रिक ने महिला को कहा था कि कुंवारी लड़की की बलि चढ़ाओगी तो तुम देवी बन जाओगी।

सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना के ने बताया मुताबिक, मंगलवार को श्यामपुरा में रंजना बामनिया ने अपनी तीन बेटियों अमृता, ज्योति और प्रीति की कुएं में फेंककर हत्या कर दी थी और मां वहां से फरार हो गई। महिला को दूसरे दिन पकड़ लिया गया और मामले की पड़ताल की गई। पता चला कि महिला विजयसिंह ग्रेवाल के चक्कर में थी और उसने महिला को अपने वश में कर रखा था।

पुलिस के अनुसार महिला ने अंधविश्वास में ही अपनी बच्चियों को मौत के घाट उतारा। ग्रामीणों का कहना है कि वह मानसिक रूप से परेशान है और अचानक गुस्से में आ जाती थी। रजनी ने अपना अपराध स्‍वीकार करते हुए पुल‍िस को बताया क‍ि उसने ही तीनों बच्‍च‍ियों की हत्या की है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया क‍ि महिला जिस तांत्रिक के संपर्क में थी उसे भी पकड़ लिया गया है।

एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार ने जानकारी दी कि यह बहुत ही दुखद घटना हुई, जिसमें तीन बच्चियों की कुएं में मौत हुई थी जांच में हत्या का प्रकरण आया था। क्योंकि, उनकी मां ने ही उन तीनों बच्चियों को कुए के अंदर फेंका था। मां की भी गिरफ्तारी की गई है। उसको मेडिकल लीड भी दी गई। जब पूछताछ की गई, तो पता चला कि महिला को विजयसिंह ग्रेवाल जो खिलेडी का रहने वाला है और स्थानीय भाषा में जिसे ‘बड़वा’ बोलते है, उसका काम करता है। उसने ही इन लोगों को दुष्प्रेरित किया, भ्रमित किया है जिसके चलते उस महिला ने अपने बच्चियों को कुए के अंदर फेंका है। महिला की भी गिरफ्तारी की गई है और बाकी के जो बिंदू हैं, उसके बारे में  विस्तृत विवेचना की जा रही है।