Oath of New Judges : MP हाईकोर्ट के सात नए जजों को शपथ दिलाई गई!

चीफ जस्टिस सभी नए जजों को शपथ दिलाई!

603
High Court's Order

Oath of New Judges : MP हाईकोर्ट के सात नए जजों को शपथ दिलाई गई!

Jabalpur : MP उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि मलिमथ ने सोमवार सुबह उच्च न्यायालय के सात नए न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई। उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल रामकुमार चौबे ने रविवार को जानकारी दी थी कि सात नए जजों के साथ ही मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 37 हो जाएगी। जबकि, न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 53 है।

IMG 20230501 WA0028

उच्च न्यायालय के एक प्रशासनिक आदेश में कहा गया कि जिन सात न्यायाधीशों को जिला न्यायपालिका से पदोन्नत किया गया है उनमें रूपेश चंद्र वार्ष्णेय, अनुराधा शुक्ला, संजीव सुधाकर कलगांवकर, प्रेम नारायण सिंह, अचल कुमार पालीवाल, हिरदेश और अवनींद्र कुमार सिंह शामिल हैं।