प्रभारी मंत्री सिलावट ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, साफ-सफाई न मिलने पर जताई नाराजगी

504

प्रभारी मंत्री सिलावट ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, साफ-सफाई न मिलने पर जताई नाराजगी

ग्वालियर: सोमवार की सुबह ट्रेन से ग्वालियर आगमन के बाद जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट स्टेशन से सीधे जिला चिकित्सालय मुरार के निरीक्षण के लिए पहुँचे। उन्होंने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों, ओपीडी व दवा वितरण केन्द्र सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।

सिलावट ने जिला चिकित्सालय परिसर में कुछ स्थानों पर अच्छी साफ-सफाई न मिलने पर नाराजगी जताई।

WhatsApp Image 2023 05 01 at 5.38.16 PM

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय की स्वाथ्य सेवाएँ हमेशा सुदृढ़ रहें। मरीजों के इलाज में कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए सरकार ने धन की कमी नहीं आने दी है। इसलिए स्वास्थ्य सेवाएँ देने में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। श्री सिलावट ने कहा कि अस्पताल आने वाले हर मरीज के लिये बैड की व्यवस्था की जाए। साथ ही 24 घंटे मरीजों को भर्ती करने का पुख्ता सिस्टम बनाएँ।