महिला बाल विकास अधिकारी ने रुकवाया बाल विवाह
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सहानियां में एक नाबालिग लड़की का बाल विवाह कराए जाने की सूचना मिलने पर महिला बाल विकास विभाग अधिकारी ने गांव जाकर बाल विवाह रुकवा दिया है। परिवार को यह चेतावनी दी गई है कि यदि समझाइश के बाद भी बाल-विवाह कराया गया तो परिवार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सहानियां निवासी रमेश अहिरवार अपनी 15 वर्षीय पुत्री का विवाह नौगांव करवा रहा था। शादी 8 मई को होना थी, जिसकी सूचना महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी अनिल नामदेव को मिल गई। सूचना मिलने के बाद नामदेव ने गुरुवार को नायब तहसीलदार रूपमा गुप्ता, हल्का पटवारी कमलेश गुप्ता, ग्राम पंचायत सचिव मुन्नूलाल यादव, सुपर वाईजर सुशीला शिवहरे के अलावा पुलिस बल और चाइल्ड लाइन टीम के साथ रमेश अहिरवार के घर जाकर परिजनों को बाल-विवाह न करने की समझाइश दी, जिसके बाद परिजन बाल-विवाह रोकने के लिए राजी हो गए हैं।
महिला बाल विकास अधिकारी अनिल नामदेव ने परिवार को यह चेतावनी भी दी है कि यदि समझाइश के बाद भी बाल-विवाह कराया गया तो परिवार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।