Illegal Transport Of Cattle : गौवंश का अवैध परिवहन करते बाप बेटे पकड़ाए

वध के लिए मवेशी ले जा रहे थे महाराष्ट्र, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पीटा

1201

Illegal Transport Of Cattle : गौवंश का अवैध परिवहन करते बाप बेटे पकड़ाए

Ratlam : जिले के नामली में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब नगर के ही बाप बेटे को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पिकअप वैन में अवैध रूप से गौवंश लेकर जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पकड़ाए आरोपियों से कार्यकर्ताओं द्वारा पूछताछ करने पर वह ना-नुकुर और आना-कानी करने लगे इस संगठन के कार्यकर्ताओं ने दोनों की पिटाई कर डाली।

पुलिस को सूचना मिली तो बीच-बचाव कर आरोपियों को थाने पर लाकर पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा कबूला गया कि मवेशियों को महाराष्ट्र के धुलिया वध के लिए ले जा रहें थे।

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रीति कटारे ने बताया कि आरोपी शहजाद मंसूरी, टीपू मंसूरी नामली द्वारा अम्बेडकर चौराहे से पिकअप पिकअप क्रमांक एमपी 43 एल 4540 वाहन में अवैध रूप से गोवंश भरकर सैलाना की तरफ जा रहे थे। इसकी जानकारी धामनोद क्षेत्र के हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने इनका पीछा किया।इसकी जानकारी नामली व आसपास के व ग्रामीण क्षेत्र के हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं को भी मिली। उन्होंने आरोपियों को नगर के अंबेडकर चौराहे पर पकड़ लिया और पिटाई कर दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों के चंगुल से आरोपियों को छुड़ाकर हिरासत में लिया। पुलिस ने वाहन चालक से पूछताछ की उसने अपना नाम टीपू सुल्तान पिता शहजाद उम्र 30 साल व क्लीनर ने अपना नाम शहजाद पिता बाबू मंसूरी दोनों निवासी नामली बताया। इनके द्वारा तीन गोवंश को धूलिया महाराष्ट्र वध के लिए ले जाना कबूला गया।

पुलिस ने मामले में फरियादी ध्रुव पिता भारत जाट की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए धारा 469 गोवंश वध अधिनिय 6.6 (क), (10) मध्यप्रदेश कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 11 डी पशु क्रूरता अधिनियम 66 /192 ए में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।