Minor Who Ran Away From Home, Sent Back : नाबालिग घर से भागे, पुलिस ने वापस घर भेजा! 

इंदौर की चकाचौंध से प्रभावित होकर, मनावर से पैसे लेकर आए, पर पकड़ाए!  

768

जानिए क्या बता रहे हैं थाना प्रभारी

Indore : इस शहर चकाचौंध और ग्लैमर से प्रभावित होकर धार जिले के मनावर के दो नाबालिग बच्चे अपना घर छोड़कर इंदौर की बस में बैठ गए। उनका मकसद सीधा इंदौर पहुंचना था। लेकिन, सूचना मिलने पर राजेंद्र नगर पुलिस ने उस बस को रुकवाकर दोनों बच्चों को बस में उतार लिया।

थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि दो ऐसे बच्चे बस में बैठे हैं और वे घर से भागे हुए लग रहे हैं। इसके बाद बस के राजेंद्र नगर पहुंचने पर उसे राजेंद्र नगर पुलिस ने बस को थाना क्षेत्र में रुकवाया और दोनों बच्चों को उतार लिया। थाने लाकर उनसे पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि वे घर से 5 हजार रूपए लेकर निकले हैं।

जब उनकी तलाशी ली तो बैग में से 30 हजार रूपए मिले। उन्होंने बताया कि गांव में उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था। इंदौर की चकाचौंध भरी दुनिया का ग्लैमर पसंद उन्हें बहुत आया था। इसीलिए वे अपना घर छोड़कर इंदौर आ गए। यहां उन्होंने किराए का घर लेकर रहने की भी प्लानिंग कर ली थी। राजेन्द्र नगर पुलिस ने दोनों बच्चों के परिवारों को सूचना देकर उन्हें उनके परिवार के हवाले किया।