9 वें टेंडर में खुली सरकारी क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर बेल-430 को बिकने की राह

जानिए कौन खरीद रहा है इसे

347
Finance Department Issued Orders

9 वें टेंडर में खुली सरकारी क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर बेल-430 को बिकने की राह

भोपाल: राज्य सरकार के क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर बेल-430 को बेचने में भारी मशक्कत और नौवी बार टेंडर जारी किए जाने के बाद इसे बेचने की राह प्रशस्त हुई है। बेंगलुरु की डेक्कन एविएशन अकेदमी ने इस हेलीकॉप्टर को खरीदने के लिए एग्रीमेंट कर पच्चीस फीसदी राशि जमा कर दी है। शेष राशि अब 90 दिन के भीतर जमा करना होगा। यह हेलीकॉप्टर दो करोड़ 36 लाख रुपए में बिक रहा है।

इंदौर से पार्श्व गायिका अनुराधा पोडवाल को लाते समय राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर बेल-430 क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। इसके कई उपकरण मिल ही नहीं रहे है। इसे बेचने के लिए राज्य सरकार को खासी मशक्कत करनी पड़ी है। इस हेलीकॉप्टर को बेचने के लिए विमानन विभाग ने सात बार टेंडर जारी किए। इसमें तीन बार तो कोई खरीददार आया ही नहीं। चार बार जो कंपनियां खरीदने आई उन्होंने टेंडर फाइनल होंने के बाद भी हेलीकॉप्टर नहीं उठाया। इसके चलते सिनसैम मुंबई और भोपाल की एफ ए इंटरप्राइजेज जैसी कंपनियों की सुरक्षा निधि राजसात की गई।
अब जब विमानन विभाग ने आठवी बार बेल-430 को बेचने के लिए टेंडर जारी किया तो बेंगलुरु की डेक्कन एविएशन अकेदमी इसे खरीदने को तैयार हुई विमानन विभाग ने इसके लिए 2 करोड़ 24 लाख रुपए आरक्षित मूल्य तय किया था। डेक्कन ने आरक्षित मूल्य से 12 लाख रुपए कीमत ज्यादा का प्रस्ताव दिया जो स्वीकृत हो गया। प्रस्ताव स्वीकृत होंने के बाद नौ मई को डेक्कन एविएशन अकादमी ने विमानन विभाग के साथ हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए एग्रीमेंट करते हुए प्रस्ताव की पच्चीस फीसदी राशि जमा कर दी है। शेष राशि भी 90 दिन के अंदर जमा की जाना है। अब लंबे अरसे बाद इस हेलीकॉप्टर के बिकने की राह खुली है। अभी तक राज्य सरकार इसकी मरम्मत करवाने और इसे स्टेट हेंगर पर खड़े किए जाने के लिए भारी-भरकम राशि खर्च कर चुकी है। इसके कलपुर्जे नहीं मिलने के कारण इसकी मरम्मत भी नहीं हो पा रही थी और इसका उपयोग भी नहीं हो पा रहा था।